लोकसभा में शनिवार को संविधान के 75 साल की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा के दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और वीर सावरकर पर निशाना साधते हुए सदन में संविधान मनुस्मृति की प्रतियां लहराईं. उन्होंने सत्ता पक्ष से पूछा कि आपके नेता ने संविधान की जगह मनुस्मृति से देश चलाने की वकालत की थी. लेकिन वीर सावरकर पर समाजवादी पार्टी नेता ने राहुल गांधी को आईना दिखाया है.
वीर सावरकर पर की गई राहुल गांधी की टिप्पणी के बाद सपा नेता आईपी सिंह ने लिखा, 'कोई बहुत समझदार बुद्धिमान व्यक्ति ही वीर सावरकर जी के बारे में अभद्र भाषा बोल सकता है. कालापानी अंडमान निकोबार के उस सेलुलर जेल में लगभग 9-10 वर्ष सजा काटे. उस जेल से बचकर आने वाले 2% से कम लोग रहे. आजके राजनेताओं पर दो चार मुकदमें 8-10 महीने की जेल हो जाय तो अपने को शहीद बताता है.'
वहीं श्रीकांत शिंदे ने कहा, "राहुल गांधी ने संविधान छोड़कर सभी मुद्दों पर बात की. वह जो हर समय सावरकर जी को गाली देने का काम करते हैं, उन्होंने आज भी वही किया. लेकिन, मैंने उनकी दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधा का पत्र उनको दिखाया. उनको यह बात पता नहीं थी कि इंदिरा गांधी के विचार सावरकर के लिए क्या थे. आज उनको पता चला, इसलिए वह तिलमिला उठे.'