मोहन यादव का कैबिनेट बैठक से पहले मंदसौर-आगर मालवा दौरा, BJP ऑफिस का करेंगे भूमि पूजन - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

मोहन यादव का कैबिनेट बैठक से पहले मंदसौर-आगर मालवा दौरा, BJP ऑफिस का करेंगे भूमि पूजन

 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार (10 दिसंबर) को होने वाली कैबिनेट बैठक के पहले मंदसौर और आगर जिले में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे. मंदसौर में स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ-साथ सीएम मोहन यादव उद्योगपतियों से भी चर्चा करेंगे. आज (10 दिसंबर) शाम छह बजे डॉक्टर मोहन यादव सरकार की कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. इसके पहले सीएम दिल्ली से इंदौर पहुंचकर मंदसौर के लिए रवाना होंगे.

मोहन यादव की मंदसौर और आगर मालवा की यात्रा हवाई मार्ग से होगी. बीजेपी के मंदसौर के जिला अध्यक्ष नानालाल अटारिया के मुताबिक, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंदसौर में राज्य मार्ग पर बनने वाले पार्टी के हाईटेक कार्यालय का भूमिपूजन करेंगे. इस आयोजन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी शामिल होंगे. 

मंदसौर में उद्योगपतियों से होगी चर्चा
इनके अलावा सरकार के उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, स्थानीय विधायक और सांसद सहित कई जनप्रतिनिधि आयोजन का हिस्सा बनेंगे. इसके बाद सीएम मोहन यादव आगर मालवा के लिए रवाना होंगे. अगर मालवा के निपानिया बैजनाथ में भी वे आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद भोपाल के लिए रवाना होंगे. मंदसौर के स्थानीय गार्डन में कुछ उद्योगपतियों से भी सीएम चर्चा करेंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से तैयारी की गई है.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में सरकार की ओर से रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. इसके बाद भी सरकार की ओर से लगातार उद्योगपतियों से संबंध में स्थापित करने उद्योगों को लगाने को लेकर चर्चा होती आ रही है. दरअसल, 16 दिसंबर से एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है. वहीं 13 दिसंबर को मोहन सरकार अपने कार्यकाल का एक साल पूरा करेगी. ऐसे में आज होने वाली कैबिनेट बैठक बेहद अहम मानी जा रही है.

Pages