एआईएमआई के वरिष्ठ नेता इम्तियाज जलील ने कहा कि अदालत ने अभी ताहिर हुसैन को दोषी नहीं माना है - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

एआईएमआई के वरिष्ठ नेता इम्तियाज जलील ने कहा कि अदालत ने अभी ताहिर हुसैन को दोषी नहीं माना है

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी चुनावी बिगुल फूंक दिया है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से करीब 24 सीटों पर एआईएमआईएम चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इसी सिलसिले में पार्टी के दिल्ली प्रभारी इम्तियाज जलील ने मंगलवार (10 दिसंबर) को दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की पत्नी शमा और बेटे शादाब को अपनी पार्टी में शामिल कराया है.

इससे पहले मंगलवार (10 दिसंबर) की सुबह ताहिर हुसैन के परिवार ने एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी से उनके आवास पर मुलाकात भी की थी, जिसके तुरंत बाद ओवैसी ने ताहिर हुसैन को दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से विधानसभा चुनाव के लिए एआईएमआईएम प्रत्याशी घोषित कर दिया था और मंगलवार शाम को औपचारिक रूप से भी इम्तियाज जलील ने ताहिर हुसैन को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

'अदालत ने नहीं माना दोषी'
दिल्ली के विधानसभा चुनाव में ताहिर हुसैन का ही चेहरे को क्यों चुना गया? इस सवाल पर इम्तियाज जलील ने कहा, "आजतक बीजेपी से तो ये सवाल कभी नहीं पूछा गया कि उन्होंने साध्वी प्रज्ञा को क्यों चुना था? जबकि मालेगांव ब्लास्ट में उनका नाम है. अदालत ने अभी ताहिर हुसैन को दोषी नहीं माना है और ताहिर हुसैन जैसे ना जाने कितने लोग जेलों में बंद हैं. और कई मामले तो ऐसे हैं जिसमें आरोपी सालों साल तक जेल में बंद तो रहते है और फिर निर्दोष साबित होते हैं. ताहिर हुसैन अगर दोषी होते तब ये सवाल जायज था और हमें खुशी है कि ताहिर हुसैन आज मजलिस के साथ जुड़ रहें हैं."
 
हालांकि ताहिर हुसैन के चुनाव लड़ने पर बीजेपी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी संसद मनोज तिवारी ने कहा कि ताहिर हुसैन को वोट देने का मतलब दिल्ली दंगों का समर्थन और आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का समर्थन करना है.

'आप ने नहीं पूछा ताहिर के घरवालों का हाल'
हालांकि इसके जवाब में जलील ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "बीजेपी से मैं यही सवाल पूछना चाहता हूं कि साध्वी प्रज्ञा कौन है? क्या इस देश में कानून अलग अलग है? मुझे अफसोस है कि ताहिर कई सालों से जेल में बंद है. और जिस पार्टी से वो ताल्लुक रखते थे (आप) क्या उस पार्टी ने ताहिर के घरवालों से कभी उनका हालचाल पूछा. जिस पार्टी से ताहिर ताल्लुक ताहिर हुसैन रखते थे अगर वो उनके साथ खड़ी होती तो ताहिर हमारे साथ नहीं आते. अदालत के फैसले से पहले बीजेपी उनको दोषी साबित कर रही है. अगर ताहिर हुसैन कॉन्ट्रोवर्शियल चेहरा हैं तो साध्वी प्रज्ञा क्या थी? हम पूरी ताकत के साथ ताहिर हुसैन के साथ खड़े हैं इसमें कोई दो राय नहीं है."

अमानतुल्लाह खान को भी ऑफर
इसके अलावा इम्तियाज जलील ने ओखला से आप के विधायक अमानतुल्लाह खान को भी एआईएमआईएम ज्वाइन करते का न्योता दिया है. जलील ने मीडिया से कहा कि मेरी अमानतुल्लाह खान के लिए राय है कि वो एआईएमआईएम में हमारे साथ आ जाएं. और ये भी हो सकता अमानतुल्लाह दोबारा जेल चले जाएं इसलिए मेरी उनके लिए राय है कि वो दोबारा चुनाव ही ना लड़े

बीजेपी की बी टीम होने के आरोपों पर जवाब देते हुए जलील ने दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर हमला साधते हुए कहा, "आम आदमी पार्टी को आरएसएस ने ही तैयार किया है और इसलिए तैयार किया है कि अगर पीएम मोदी का ग्राफ नीचे आता है तो विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी ऊपर आ जाए."

मस्जिद के नीचे मंदिर के दावे पर क्या कहा?
इसके अलावा मस्जिद के अंदर मंदिर होने की याचिका पर बोलते हुए इम्तियाज जलील ने कहा, "हमको ऐसा लगता था और हम सुनते भी आए थे कि भगवान मंदिरों में बसते हैं, लेकिन ये केंद्र सरकार जबसे आई है तबसे भगवान को मस्जिदों में ढूंढ रहें हैं. मैं तो कहता हूं कि संसद के नीचे खोद कर देखो वहां पर भी बहुत कुछ मिलेगा."

Pages