डबल इंजन की सरकार डबल ब्लंडर वाली', महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर अखिलेश यादव ने किया हमला - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

डबल इंजन की सरकार डबल ब्लंडर वाली', महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर अखिलेश यादव ने किया हमला

 



समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से महाकुंभ को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ये डबल इंजन वाली नहीं डबल ब्लंडर वाली सरकार है. 100 करोड़ लोगों का इंतजाम करने वाले लगो अपने आप को ही चमका रहे हैं उन्होंने इस तरह प्रचार किया जैसे कुंभ पहले कभी नहीं हुआ. सपा अध्यक्ष ने ये बात कानपुर में एक निजी कार्यक्रम से लौटते हुए कही.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कानपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिसके बाद वो इटावा जा रहे थे. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का औरैया जिले में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर ही रोककर उनका स्वागत किया. इनमें सपा के वरिष्ठ नेता लालजी शुक्ला अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहे. अखिलेश यादव जब यहां पहुंचे तो उन्होंने कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनाई. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया.

डबल इंजन की सरकार डबल ब्लंडर
अखिलेश यादव ने इस दौरान दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली वालों की रेलवे की नाकामी से जान चली गई. यह सरकार ब्लंडर वाली है. श्रद्धालुओं की जान जा रही दिल्ली में अभी तक सही संख्या नहीं पता चल सकी. उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में सरकार ने कहा था 100 करोड लोगों का इंतजाम है अगर हम अनुभव लगे तो अभी तक 60 करोड लोग स्नान कर चुके हैं. फिर यह तकलीफ और परेशानी क्यों है? डबल इंजन वाली सरकार यह डबल ब्लंडर वाली सरकार है
सपा नेता ने कहा कि अभी तक लोगों की जान सड़कों पर जा रही थी भगदड़ में जान गई है. खोए हुए लोग अभी तक मिले नहीं है और अब तो दिल्ली वालों की नाकामी से भी रेलवे में जान चली गई. वो 100 करोड़ इंतजाम करने वाले लोग अपने आप को चमका रहे हैं और प्रचार इतना कर दिया कि लग रहा है कि कुंभ पहले कभी हुआ ही नहीं है. अगर हम आप लोग कोई कमी बताएं तो यह लोग आलोचना समझते हैं बुराई समझते हैं.

Pages