महाकुंभ जाने वाले सावधान! MP में 200-300 किलोमीटर लंबा जाम, CM मोहन योदव ने दिए ये निर्देश - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

महाकुंभ जाने वाले सावधान! MP में 200-300 किलोमीटर लंबा जाम, CM मोहन योदव ने दिए ये निर्देश

 



मध्य प्रदेश के रास्ते उत्तर प्रदेश के महाकुंभ मेला जा रहे तीर्थ यात्रियों के वाहनों के कारण प्रदेश में 200-300 किलोमीटर तक भीषण जाम लग गया, जिसके कारण पुलिस को विभिन्न जिलों में रविवार को यातायात रोकना पड़ा. पुलिस द्वारा यातायात रोके जाने के कारण यात्री कई घंटों तक सड़कों पर फंसे रहे और इससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. एक दिन पहले भारी यातायात और भीड़भाड़ होने से रोकने के लिए प्रयागराज की ओर जाने वाले सैकड़ों वाहनों को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में रोक दिया गया था.


मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस ने रविवार को वाहनों का आवागमन रोक दिया और लोगों से सुरक्षित स्थान ढूंढकर रुकने के लिए कहा. कटनी जिले में पुलिस वाहनों से घोषणा की गई कि सोमवार तक यातायात रोक दिया गया है. राज्य के मैहर जिले की पुलिस ने वाहनों को कटनी और जबलपुर की ओर लौटने और वहीं रुकने का निर्देश दिया है. पुलिस ने कहा कि रविवार को प्रयागराज की ओर जाना असंभव है, क्योंकि 200-300 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है.



प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में सम्मिलित होने जा रहे बड़ी संख्या में प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं का चाक घाट (रीवा) से लेकर जबलपुर-कटनी-सिवनी जिले तक यातायात प्रभावित होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है, वाहनों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं।

Pages