मध्य प्रदेश के शिवपुरी में नाव पलटने से 7 लोगों की मौत की आशंका, CM मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में नाव पलटने से 7 लोगों की मौत की आशंका, CM मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान

 



मध्य प्रदेश के शिवपुरी में देव दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की नाव पलट गई. इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस घटना को लेकर मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है.


पिछोर के एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र में माता टीला बांध के बीच बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में फाग होली के लिए 15 श्रद्धालु नाव में बैठकर जा रहे थे. इस दौरान नाव में पानी घुस गया और नाव पलट गई.

इस घटना के बाद 8 श्रद्धालुओं को लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया, जबकि सात लोगों का पता नहीं चल पाया है. इनमें चार बच्चे और तीन महिलाएं बताई जा रही है. एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को ढूंढा जा रहा है. यह आशंका जताई जा रही है कि लापता लोगों के बचने की संभावना काफी कम है.

सीएम मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान
वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घटना को लेकर दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के निकटतम परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि जारी करने के निर्देश जारी किए हैं. इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी कलेक्टर, एसपी से बातचीत की और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं.

8 लोगों को किया रेस्क्यू
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जिला प्रशासन स्थानीय नागरिकों और एनडीआरएफ के जवानों की मदद से पाठ लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू के जरिए बाहर निकलने पर संतोष जताया है. उन्होंने यह भी कहा है कि भविष्य में इस प्रकार की घटना घटित ना हो इसके लिए भी जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए गए हैं.

तलाश में सर्चिंग अभियान
शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. पानी में गोताखोर लगातार लोगों की तलाश कर रहे हैं जो लापता है. उनमें शिव, कान्हा, छाया, कुमकुम नमक चार बच्चे शामिल है, जबकि शरदबाई, लीलाबाई और रामदेवी नामक तीन महिलाओं की भी तलाश की जा रही है.

Pages