दिल्ली में बिजली व्यवस्था को लेकर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा, बोले- 'डेढ़ महीने में ही.. - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

दिल्ली में बिजली व्यवस्था को लेकर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा, बोले- 'डेढ़ महीने में ही..

 


दिल्ली में बिजली के मुद्दे पर सियासत गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि जब से दिल्ली में बीजेपी की सरकार है बिजली की व्यवस्था को बर्बाद कर दिया.


अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हमने बड़ी मुश्किल से दिल्ली में बिजली की व्यवस्था को ठीक किया था, बहुत मेहनत की थी. और रोज़ उस पर नज़र रखते थे. दस साल कभी कहीं पॉवर कट नहीं हुए. इन लोगों ने मात्र डेढ़ महीने में बिजली का बुरा हाल कर दिया."

 

बिजली कटौती को लेकर हंगामा
बता दें कि गुरुवार (27 मार्च) को बुराड़ी के जगतपुर गांव के निवासियों ने लंबे समय से बिजली कटौती के कारण बाहरी दिल्ली रिंग रोड को जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी की. इसी को कोट करके अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को घेरा है


Pages