केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार (23 मार्च) को मीडिया की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि समाज में बदलाव लाने की जिम्मेदारी केवल सरकार की नहीं बल्कि मीडिया और समाचार पत्रों की भी है. उन्होंने कहा कि मीडिया को जहां गलत चीजों की आलोचना करनी चाहिए, वहीं पॉजिटिव खबरों को भी प्रमुखता देनी चाहिए. गडकरी ने इस बात पर चिंता जताई कि आजकल अच्छा काम करने के बाद भी उसे उतनी पहचान नहीं मिलती जितनी नेगेटिव खबरों को मिलती है.
नागपुर में एक मीडिया समूह की ओर से आयोजित ‘नागपुर हीरोज’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के सीनियर नेता ने मीडिया को सलाह दी कि अगर उन्हें उनके मंत्रालय में कोई गड़बड़ी नजर आती है तो वे उसकी कड़ी निंदा करें. उन्होंने कहा कि मान्यता और सम्मान व्यक्ति के व्यक्तित्व से नहीं बल्कि उसके चरित्र और गुणों से मिलता है. उन्होंने ये भी कहा कि कई बार अच्छी खबरें प्रकाशित नहीं की जातीं जबकि नकारात्मक खबरें आसानी से सुर्खियां बन जाती हैं.
गडकरी ने मीडिया की भूमिका को अहम बताया
गडकरी ने कहा कि समाज में अच्छे कामों को भी उचित मंच मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि मीडिया को चाहिए कि वह पॉजिटिव बदलाव लाने वाले व्यक्तियों और संगठनों को भी बढ़ावा दे ताकि समाज में प्रेरणा का माहौल बने. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि गलत कामों के खिलाफ जनजागरूकता फैलाने में मीडिया की भूमिका अहम है.
गडकरी ने लोगों से पॉजिटिव बदलाव लाने की अपील की
अपने भाषण में गडकरी ने स्पष्ट किया कि अगर कोई ठेकेदार भ्रष्टाचार या अनियमितता में लिप्त पाया जाता है तो उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा. इसके अलावा यदि कोई टोल ऑपरेटर गड़बड़ी करता पाया गया तो उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और ईमानदारी बनाए रखने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है और इसमें मीडिया को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. गडकरी ने सभी से अपील की कि वे समाज को बेहतर बनाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास करें और पॉजिटिव बदलाव लाने में योगदान दें
