अखिलेश यादव का बड़ा बयान- एक कोई मनु महाराज आए थे जिनकी वजह से.. - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

अखिलेश यादव का बड़ा बयान- एक कोई मनु महाराज आए थे जिनकी वजह से..

 



समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाज को बांटने की बात करने वाला योगी नहीं हो सकता है. कपड़े पहनने से कोई योगी नहीं बनता है. विचार और भाषा से योगी बनते हैं. जो दूसरों के दुःख को अपना समझे और जिसके विचार अच्छे हो वही योगी बनता है. क्या मुख्यमंत्री जी दूसरे का दुख समझते है. समाज में अस्सी और बीस की बात करने वाले योगी नहीं हो सकते है.


महोबा हमीरपुर दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी लोग पूरे समाज को साथ लेकर चलना चाहते है. सभी रंग को साथ रखकर गुलदस्ता बनाना चाहते है. लेकिन एक रंगी लोग बहुरंगी लोगों को पसंद नहीं करते हैं. नफरत करते है. एक रंगी लोग समाज में भेदभाव फैलाना चाहते है.

इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि - यह हजारों साल पुरानी लड़ाई है, एक कोई मनु महाराज आए थे जिन्होंने गड़बड़ कर दी, जिनकी वजह से हम लोग बट गए. महाकुंभ के संदर्भ में अखिलेश ने कहा कि प्रयागराज में सरकार का आंकड़ा बताता है कि 900 के करीब लोग अभी तक मिले नहीं है.




अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने बुंदेलखण्ड में विकास कार्य किया. बुन्देलखण्ड के लोगों को सुविधाएं दी. समाजवादी सरकार ने बुन्देलखंड में नल लगाने की योजना शुरू की थी. सड़के, मंडियों को बनाने का काम किया था. समाजवादी सरकार में डैम से राठ सिटी तक पाइप से पानी पहुंचाने की योजना बनी थी. अगर वह योजना शुरू हो गयी होती तो राठ कस्बे के साथ उसके रास्ते में पड़ने वाले गांवों को भी शुद्ध पीने का पानी मिल जाता.

Pages