CBI ने मारी रेड तो आया पूर्व CM भूपेश बघेल का रिएक्शन, जानें क्या कहा? - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

CBI ने मारी रेड तो आया पूर्व CM भूपेश बघेल का रिएक्शन, जानें क्या कहा?

 




छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार (26 मार्च) को छापे मारे. सीबीआई की टीमों ने रायपुर और भिलाई में बघेल के आवास के साथ-साथ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पूर्व मुख्यमंत्री के एक करीबी सहयोगी के आवासीय परिसरों पर भी छापे मारे. वहीं अब इस छापेमारी की कार्रवाई को लेकर पूर्व सीएम बघेल की प्रतिक्रिया सामने आई है.


भूपेश बघेल की तरफ से कहा गया, "अब सीबीाई आई है. आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित "ड्राफ्टिंग कमेटी की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. उससे पूर्व ही सीबीआई रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है."

 



रायपुर और भिलाई के ठिकानों पर रेड
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई और रायपुर निवास पर तड़के सुबह सीबीआई के अधिकारी पहुंचे. सीडी कांड मामले में सीबीआई ने रिवीजन पिटीसन दायर की थी. इस मामले में कोर्ट ने भूपेश बघेल को डिस्चार्ज किया था. 4 अप्रैल को रिवीजन पिटीसन की सुनवाई होनी है.

ईडी ने की थी छापेमारी
वहीं उधर, सीबीआई ने हालांकि अभी कोई जानकारी नहीं दी है कि ये छापे किस मामले में मारे जा रहे हैं. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शराब घोटाला मामले में हाल में बघेल के आवास पर छापे मारे थे

Pages