सदन में मोबाइल देखकर सवाल पूछ रहे थे RJD विधायक तो भड़के नीतीश कुमार, CM ने कहा- 'ई कौची.. - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

सदन में मोबाइल देखकर सवाल पूछ रहे थे RJD विधायक तो भड़के नीतीश कुमार, CM ने कहा- 'ई कौची..

 


 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में मोबाइल देखकर भड़क गए. गुरुवार (20 मार्च, 2025) को बजट सत्र के दौरान आरजेडी के विधायक सुदय यादव मोबाइल में देखकर सवाल पढ़ रहे थे. इस दौरान नीतीश कुमार ने सदन में मोबाइल ले जाने पर उठकर आपत्ति जताई. विपक्ष के विधायक की नीतीश कुमार ने जमकर क्लास लगा दी.


नीतीश कुमार ने खड़े होकर कहा, "एक बात हम और कहते हैं कि ई लोग मोबाइल लेकर बात कर रहा है. सब प्रतिबंधित था. रोका हुआ था और सब मोबाइल लेकर बोल रहा है. ये कोई बात है?" स्पीकर से कहा, "आप ये करिए न कि कोई मोबाइल लेकर न आए. प्रतिबंध करिए. पहले से किया हुआ है. 10 साल नहीं उसके पहले ही धरती खत्म हो जाएगी. सब उसी को देखेगा… आप अलग तरीके से बोलिए. फालतू बात है."

नीतीश कुमार ने कहा, "पहले तो हम खूब देखते थे लेकिन जब 2019 में जान गए कि गड़बड़ होने वाला है तो हम तो छोड़ दिए." सदन में मोबाइल के इस्तेमाल पर उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंधित है, आप भूलिए मत. कोई मोबाइल लेकर आएगा उनको बाहर निकाल दिया जाएगा. अपनी बात बोलो न… ई कौची मोबाइल लेकर बोल रहे हो."



आरजेडी के विधायक पूछ रहे थे सवाल

दरअसल आरजेडी के विधायक सुदय यादव खाद्य उपभोक्ता विभाग से जुड़ा सवाल पूछ रहे थे. इसके बाद सरकार की मंत्री लेशी सिंह सदन में जवाब दे रही थीं. लेशी सिंह बोल ही रही थीं कि नीतीश कुमार सदन में उठ खड़े हुए. मोबाइल देखने के बाद जमकर उन्होंने क्लास लगा दी. बता दें कि नीतीश कुमार पहले भी कई कार्यक्रम में यह कह चुके हैं कि धरती समाप्त हो जाएगी. वो मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते हैं. आज कल सब कोई मोबाइल से ही काम कर रहा है.

Pages