कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार (28 अप्रैल) को जयपुर की रैली में बीजेपी और उसकी सरकारों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म और जाति के नाम पर देश को तोड़ने और कमजोर करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं का हमदर्द होने की बात कहने वाली बीजेपी को शायद यह नहीं पता है कि मैं भी हिंदू हूं और मेरा नाम ज्योतिर्लिंग पर है.
हालांकि खुद को हिंदू बताकर एक ज्योतिर्लिंग पर आधारित होने की बात बताते वक्त वह ज्योतिर्लिंगों की गलत संख्या बोल गए. उन्होंने पहले कहा कि उनका नाम अष्ट यानी आठ ज्योतिर्लिंगों में एक है. हालांकि मंच पर बैठे किसी शख्स ने पीछे से टोका तब उन्होंने ज्योतिर्लिंगों की सही संख्या यानी बारह बताई.
ये हिंदू धर्म का अपमान- जोगाराम पटेल
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे द्वारा अपने नाम की तुलना ज्योतिर्लिंग से करते हुए खुद को हिंदू बताए जाने और ज्योतिर्लिंगों की गलत संख्या बताए जाने पर बीजेपी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है. राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा है, "यह ज्योतिर्लिंग और हिंदू धर्म का अपमान है. खरगे को ज्योतिर्लिंगों की सही संख्या भी नहीं पता है. उन्होंने 12 के बजाय पहले 8 ज्योतिर्लिंग बताया."
हिंदू धर्म में नहीं गांधी परिवार में आस्था- बीजेपी
मंत्री जोगाराम पटेल ने सियासी हमला बोलते हुए कहा, "पता नहीं उन्होंने किसी ज्योतिर्लिंग में दर्शन किए भी हैं या नहीं. इस तरह की बयानबाजी से लगता है कि उनकी हिंदू धर्म में कतई कोई आस्था नहीं है. उनकी आस्था सिर्फ गांधी परिवार में है और वह उसी को खुश करने में लगे रहते हैं. ऐसे लोग खुद को हिंदू बताते हैं जिन्हें ज्योतिर्लिंगों की सही संख्या भी नहीं पता है."
यह ज्योतिर्लिंग का अपमान- मदन राठौड़
इस मुद्दे को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "भला कोई इंसान कैसे अपने नाम की तुलना ज्योतिर्लिंग से कर सकता है. यह ज्योतिर्लिंग का अपमान है. मल्लिकार्जुन खरगे को इसके लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए. उनके इस ज्ञान से पता चलता है कि कांग्रेस के लोग कितने बड़े हिंदू हैं.