जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जिनकी नजर टेढ़ी होती है, उन्हें दुनिया टेढ़ी नजर आती है. उन्होंने आंखें टेढ़ी करके कश्मीर में अशांति फैलाने का दुस्साहस किया है. भारत के प्रधानमंत्री 56 इंच के सीने वाले हैं और आतंकियों को आखिरी सांस तक नहीं छोड़ेंगे, आखिरी सांस तक ठिकाने लगाएंगे, जो जैसा करेगा, वो वैसा भरेगा.
इससे पहले सीएम मोहन यादव ने आतंकी हमले को लेकर कहा था, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है. इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है. मैं सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं."
आतंकियों को अवश्य मुंहतोड़ जवाब मिलेगा- मोहन यादव
उन्होंने आगे कहा था, "बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि हमले में सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. उन्होंने आगे कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है, आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी और इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब आतंकियों को अवश्य मिलेगा."
पीएम मोदी ने क्या कहा?
दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' में कहा था, "22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी वारदात ने देश के हर नागरिक को दुख पहुंचाया है. पीड़ित परिवारों के प्रति हर भारतीय के मन में गहरी संवेदना है. मैं पीड़ित परिवारों को फिर भरोसा देता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा, न्याय मिलकर रहेगा. इस हमले के दोषियों और साजिश रचने वालों को कठोरतम् जवाब दिया जाएगा."
बता दें कि पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी और 17 घायल हुए थे.