अजित पवार अगर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो...', उद्धव ठाकरे गुट ने डिप्टी सीएम को दे दिया यह सुझाव - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

अजित पवार अगर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो...', उद्धव ठाकरे गुट ने डिप्टी सीएम को दे दिया यह सुझाव

 




महाराष्ट्र का राजनीतिक पारा हर दिन ही बढ़ता रहता है. कभी महायुति के दलों के बीच अनबन की खबरें सामने आती हैं तो कभी विपक्ष की ओर से सत्ता पक्ष के नेताओं को अपने पाले में करने की बात पता चलती है. इसी क्रम में अब उद्धव ठाकरे गुट के एक नेता ने अजित पवार को ऑफर दिया है.


दरअसल, अजित पवार कई बार सार्वजनिक रूप से सीएम बनने की इच्छा जता चुके हैं. ऐसे में शिवसेना यूबीटी के नेता विनायक राउत ने रविवार (4 मई) को कहा कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार अगर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो उन्हें विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) में शामिल हो जाना चाहिए.

'महायुति में कभी सीएम नहीं बन सकते अजित पवार'
शिवसेना यूबीटी के सचिव विनायक राउत ने कहा कि अजित पवार महाराष्ट्र में मौजूदा सत्तारूढ़ गठबंधन में मुख्यमंत्री नहीं बन सकते. सत्ताधारी गठबंधन ‘महायुति’ में भारतीय जनता पार्टी (BJP), अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना शामिल हैं.

'सपना देखने के बजाय एक्शन लें अजित पवार'- विनायक राउत
रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग के सांसद रह चुके विनायक राउत ने कहा, ‘‘अजित पवार वर्तमान में जिस गठबंधन में हैं, उसमें वह कभी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते. अगर उन्हें मुख्यमंत्री बनना है, तो उन्हें एमवीए में वापस आना होगा. मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने के बजाय, उन्हें ऐसी जगह आना चाहिए, जहां उन्हें वह अवसर मिल सके.’’

महायुति को 230 तो एमवीए को मिली थीं केवल 46
अजित पवार अतीत में सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा जाहिर कर चुके हैं. पिछले साल हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में ‘महायुति’ ने राज्य की 288 सीट में से 230 सीटें जीती थीं, जबकि एमवीए महज 46 सीट पर सिमट गई थी.

Pages