मीठी नदी सफाई घोटाले में नया खुलासा, BMC अधिकारी को विदेश यात्रा के लिए ठेकेदार ने दिए 65 करोड़! - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

मीठी नदी सफाई घोटाले में नया खुलासा, BMC अधिकारी को विदेश यात्रा के लिए ठेकेदार ने दिए 65 करोड़!

 




मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की विशेष जांच टीम (SIT) को मीठी नदी सफाई घोटाला सामने आया है. जांच में पता चला कि इन आरोपियों ने बीएमसी के अधिकारियों को विदेश यात्रा के लिए फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग के रूप में रिश्वत दी थी. मुंबई के मीठी नदी सफाई घोटाले में ईओडब्ल्यू ने दो आरोपियों केतन कदम (Woder India LLP) और जयेश जोशी  को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.


EOW के सूत्रों के मुताबिक, केतन कदम ने बीएमसी के सहायक अभियंता प्रशांत रामगुडे के लिए विदेशी यात्रा, फ्लाइट्स और होटल बुकिंग्स की व्यवस्था की थी. जांच में खुलासा हुआ है कि सिंगापुर और दुबई की ये यात्राएं कदम द्वारा प्रायोजित की गई थीं. रिमांड याचिका में पता चला कि प्रशांत रामगुडे ने अपने परिवार के साथ सिंगापुर में तीन दिन बिताए, जहां उनका स्टे होटल इंटरकॉन्टिनेंटल में था, जिसकी बुकिंग कदम ने की थी. इसी तरह दुबई की यात्रा के दौरान भी होटल की व्यवस्था कदम द्वारा की गई थी.

महिला ब्यूटी पार्लर कर्मी से बेहद करीबी संबंध

सभी बुकिंग की जानकारी जांच एजेंसी को कदम से प्राप्त हुई है. रामगुडे के एक महिला ब्यूटी पार्लर कर्मी से बेहद करीबी संबंध हैं,और उसके माध्यम से रिश्वत ले रहे थे. आरोपी जयेश जोशी की ओर से डॉ. युसूफ इक़बाल और एडवोकेट ज़ैन श्रॉफ ने कोर्ट में दलील दी कि वैध रूप से मशीनें आयात कीं और निजी अनुबंधों के तहत ठेकेदारों को किराए पर दीं. उनका BMC से कोई सीधा वित्तीय लेनदेन नहीं है.

अदालत ने EOW की पुलिस कस्टडी बढ़ाने की याचिका खारिज कर दी और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

65 करोड़ रुपये का घोटाला, 13 आरोपी

EOW द्वारा दर्ज एफआईआर में बीएमसी के सहायक अभियंता प्रशांत रामगुडे, उपमुख्य अभियंता (SWD) पूर्व उपनगर गणेश बेंद्रे, उपमुख्य अभियंता तायशेट्टे (पूरा नाम दर्ज नहीं), और पांच ठेकेदार कंपनियों Acute Designs, कैलास कंस्ट्रक्शन, एनए कंस्ट्रक्शन, निखिल कंस्ट्रक्शन और जेआरएस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशकों को आरोपी बनाया गया है.

सभी ने मिलकर बीएमसी को 65,54,13,311 रुपये का नुकसान पहुंचाया. कुल मिलाकर 13 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की साजिश, धोखाधड़ी, जालसाजी कई धाराओं के तहत मामला दर्ज

Pages