CISF के DG की सैलरी कितनी होती है? 8वें वेतन आयोग के बाद कितनी बढ़ेगी, जानिए पूरी डिटेल - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

CISF के DG की सैलरी कितनी होती है? 8वें वेतन आयोग के बाद कितनी बढ़ेगी, जानिए पूरी डिटेल

 




केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) देश की सुरक्षा व्यवस्था का अहम हिस्सा है. एयरपोर्ट्स, मेट्रो, सरकारी इमारतों और कई संवेदनशील ठिकानों की सुरक्षा CISF के जवानों के हाथों में होती है. इस बल का नेतृत्व करता है एक डायरेक्टर जनरल (DG), जो देश की सबसे अहम सुरक्षा जिम्मेदारियों को संभालता है. ऐसे में यह सवाल लोगों के मन में आता है कि CISF के DG को कितनी सैलरी मिलती है और अगर 8वां वेतन आयोग के बाद उनकी सैलरी में कितनी बढ़ोतरी हो सकती है? आइए जानते हैं...


फिलहाल इस बल की कमान इस समय वरिष्ठ अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी के हाथों में है. उन्होंने 28 अगस्त 2024 को CISF के निदेशक जनरल (DG) का पद संभाला था. वे इस पद पर 30 सितंबर 2025 तक बने रहेंगे, जिसके बाद वे सेवानिवृत्त हो जाएंगे. राजविंदर सिंह भट्टी 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं और वे बिहार कैडर से आते हैं. अपने तीन दशकों से अधिक के सेवा अनुभव में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है.

CISF DG की मौजूदा सैलरी

वर्तमान में CISF के डायरेक्टर जनरल को सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत वेतन मिलता है. DG का पद एक अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी (IPS) के समकक्ष होता है, जो पे लेवल 17 या सचिव स्तर में आता है. इस स्केल में उन्हें लगभग 2,25,000 रुपये प्रति माह का फिक्स्ड वेतन मिलता है. इसमें कोई ग्रेड पे नहीं होता, क्योंकि यह सबसे ऊंचे वेतन स्तरों में से एक होता है. इसके अलावा उन्हें सरकारी आवास, वाहन, ड्राइवर, स्टाफ और अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं.


Pages