गुजरात में कांग्रेस ने संगठन मजबूती की ओर बड़ा कदम उठाते हुए 40 जिला और शहर अध्यक्षों की नियुक्ति की है. कांग्रेस ने अपने संगठन में नई जान फूंकने और जिला अध्यक्षों को ज्यादा शक्तियां प्रदान करने का फैसला किया है. इसके लिए ‘संगठन सृजन’ अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके तहत 40 जिला एवं शहर इकाइयों के अध्यक्ष बनाए गए.
संगठन सृजन अभियान की शुरुआत कांग्रेस ने गुजरात से की है. पार्टी ने अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए दो महीने से ज्यादा समय तक रिसर्च और विचार मंथन किया.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी
गुजरात के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का कहना है कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2027 के लिए पार्टी को तैयार किया जा रहा है. अध्यक्षों की जिम्मेदारी तय करना इस ओर एक बड़ा कदम है. इसी अभियान के तहत कुछ महीनों के अंदर अन्य राज्यों में भी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी.
बताया जा रहा है कि इस अभियान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के पर्यवेक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है.
कांग्रेस संगठन महासचिव का बड़ा बयान
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तत्काल प्रभाव से गुजरात में जिला और शहर कांग्रेस कमेटी (DCC) अध्यक्षों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. ये नियुक्तियां ‘संगठन सृजन’ अभियान के तहत एक गहन संगठनात्मक कवायद का परिणाम हैं. बूथ से जिला स्तर तक पार्टी संरचना को पुनर्जीवित करने के लिए शुरू किया गया अभियान पारदर्शी, समावेशी और विचारधारा आधारित नेतृत्व चयन पर केंद्रित है.’’
43 AICC पर्यवेक्षकों और 183 PCC पर्यवेक्षकों ने किया विचार
12 अप्रैल को 43 AICC पर्यवेक्षकों और 183 PCC पर्यवेक्षकों को गुजरात के सभी जिलों की जिम्मेदारी दी गई थी. इसके बाद एआईसीसी पर्यवेक्षकों ने पीसीसी पर्यवेक्षकों के साथ मिलकर सभी 26 लोकसभा क्षेत्रों, 182 विधानसभा क्षेत्रों और लगभग सभी 235 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के साथ मंथन किया.
उन्होंने संगठनात्मक पारिस्थितिकी तंत्र का आकलन करने के लिए सार्वजनिक संवाद, आमने-सामने की बैठकों और संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं, नागरिक समाज और स्थानीय समुदायों के साथ बातचीत की.