अखिलेश यादव ने वृंदावन के बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए. - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

अखिलेश यादव ने वृंदावन के बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए.

 




मथुरा के वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर का कॉरिडोर का बढ़ता विरोध अब सियासी रंग भी लेता जा रहा है. इसी मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए उसे भारतीय जमीनी पार्टी बताया है. लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी जहां जमीन देखती है वहां कब्जा कर लेती है.


प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने वृंदावन के बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जहां जमीन दिखती है, भारतीय जनता पार्टी वहां कब्जा कर लेती है. ये भारतीय जमीनी पार्टी है. वृंदावन में बांके बिहारी कॉरिडोर के नाम पर जमीन कब्जाने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने स्थानीय लोगों के आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि मथुरा और वृंदावन में लोग इसका विरोध कर रहे हैं, क्योंकि यह योजना मंदिर के चंदे और जमीन पर कब्जा करने का एक जरिया बन रही है.




अयोध्या में जमीन घोटाले का आरोप

यही नहीं अखिलेश यादव ने अयोध्या में किसानों की जमीन को सस्ते दामों पर खरीदकर महंगे दामों पर बेचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में सबसे ज्यादा लूट हुई है. किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया. BJP के लोग और अधिकारी मिलकर जमीनों की बंदरबांट कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि विधानसभा में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जाएगा.

बनारस में मंदिर तोड़े जाने का गंभीर आरोप

अखिलेश यादव ने बनारस में पुराने मंदिरों को तोड़े जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बनारस की गलियों में बहुत सारे प्राचीन मंदिर थे. धरती पर इतने मंदिर शायद ही किसी ने तोड़े होंगे, जितने BJP के लोगों ने तोड़ दिए. उन्होंने जनता से इसकी जांच करने की अपील की.

विरासत संरक्षण पर जोर

अखिलेश यादव ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें दुनिया के दूसरे देशों से सीख लेनी चाहिए. उन्होंने वेनिस, फ्रांस, इंग्लैंड, और यूरोप के अन्य शहरों का जिक्र किया, जहां पुरानी गलियों और विरासत को संरक्षित किया गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को अपनी विरासत को बचाने के लिए काम करना चाहिए, न कि अपने लोगों को लाभ पहुंचाने और मंदिरों के चंदे पर कब्जा करने के लिए नए-नए प्लान बनाना चाहिए.

Pages