उमर अब्दुल्ला ने अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा पर चिंता, जताई है , - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

उमर अब्दुल्ला ने अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा पर चिंता, जताई है ,

 




जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार (10 जुलाई) को एक बार फिर पहलगाम आतंकी हमले की दहशत को याद किया और कहा कि ऐसी वारदातों को रोकने के लिए 24 घंटे सतर्कता बरतने की जरूरत को है. 22 अप्रैल 2025 को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. इनमें से ज्यादातर पर्यटक थे.


दरअसल, जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘पहलगाम की घटना ने दिखाया है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए हमें चौबीसों घंटे सतर्क रहना होगा.’’




अमरनाथ यात्रा के बीच व्यक्त की चिंता
पहलगाम हमले के दोषियों की गिरफ्तारी में देरी के बारे में पूछे जाने पर, मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच में समय लगता है और ऐसी कार्रवाई के लिए कोई निश्चित समयसीमा नहीं होती. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था और इस क्षेत्र में, खासकर अमरनाथ यात्रा से पहले, सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी थीं.

अब बेहतर हो रहा जम्मू-कश्मीर का टूरिज्म
हालांकि, उमर अब्दुल्ला ने इस झटके के बावजूद पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलने को लेकर आशावादी रुख अपनाया. उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में पर्यटन फिर से बेहतर हो रहा है. हो सकता है कि पहलगाम हमले से पहले की तुलना में होटलों के किराए कम हों, लेकिन लोग जरूर आने लगे हैं, जिनमें अमरनाथ यात्री भी शामिल हैं.’’

पहलगाम रूट से दर्शन के लिए जा रहे अमरनाथ यात्री
हाल ही में देखने को मिला कि पहलाम रूट पर, जहां 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था, वहां भी अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है. देश भर से भोलेनाथ के भक्त इस बार आतंक पर आस्था से चोट करने के लिए पहुंच रहे हैं. उस आतंकी हमले के बाद इस साल अमरनाथ यात्री पहलगाम रूट से ही दर्शन करने में अधिक रुचि दिखा रहे हैं

Pages