तेजस्वी की अध्यक्षता में पांच घंटे तक महागठबंधन समन्वय समिति की बैठक चली. - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

तेजस्वी की अध्यक्षता में पांच घंटे तक महागठबंधन समन्वय समिति की बैठक चली.


 



विधानसभा चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के सरकारी आवास एक पोलो रोड पर महागठबंधन कोऑर्डिनेशन कमेटी की 5वीं बैठक हुई, तेजस्वी यादव ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में आरजेडी के तमाम घटक दल कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी, भाकपा माले, सीपीआई और सीपीएम के नेता मौजूद रहें. चुनाव को लेकर इस बैठक में सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई और कई अन्य रणनीतियों पर भी बातचीत हुई.


पांच घंटे तक चली समन्वय समिति की बैठक




विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी की अध्यक्षता में पांच घंटे तक महागठबंधन समन्वय समिति की बैठक चली. बैठक के बाद VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि चुनावी तैयारियों की रणनीति पर मंथन हुआ है. सीट शेयरिंग पर भी बातचीत हुई है, सहयोगी दलों ने बैठक से पहले सीटों को लेकर अपनी दावेदारी की सूची सौंप दी है. सूची सौंप दी गई है. सीट शेयरिंग जल्द हो जाएगा. वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान पर विस्तृत चर्चा हुई है. मतदाता का नाम मतदाता सूची से न कटे इसका ध्यान रखना है.

बीएलओ अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं, चुनाव आयोग का काम ठीक से नहीं हो रहा. इस मुद्दे को लेकर बूथ स्तर तक हम लोग जाएंगे. गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा आरएलजेपी की एंट्री महागठबंधन में होगी या नहीं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि समय के साथ सब व्यवस्था हो जाएगी, चर्चा हुई है.

बैठक में साझा घोषणा पत्र पर भी मंथन

बैठक में महागठबंधन के साझा घोषणा पत्र पर भी मंथन हुआ है. महागठबंधन का कुनबा बढ़े, इस पर वार्ता हुई है. क्योंकि महागठबंधन के तमाम घटक दलों का कहना है कि हमारा मकसद एक है. वह एनडीए को सत्ता से बाहर करना. किसी भी मुद्दे पर पेंच नहीं है. मजबूती से महागठबंधन एकजुट होकर चुनाव की तैयारियों में लगा हुआ है. चेहरे को लेकर कहीं कोई कन्फ्यूजन नहीं है.

Pages