मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारत और स्पेन दो प्राचीन सभ्यताओं के संवाहक हैं. दोनों देशों ने नैतिक मूल्यों के आधार पर अपनी पुरा संस्कृति को आगे बढ़ाया है. दोनों देश जुड़वा भाईयों की तरह हैं. अब विकास के मामले में भी हम मिलकर आगे बढ़ेंगे. संस्कृति के साथ-साथ तकनीक में भी स्पेन की एक अलग ही पहचान है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को स्पेन की राजधानी मैड्रिड में इन्वेस्ट इन एमपी बिजनेस फोरम मीट को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, ''मध्यप्रदेश भारत का सबसे तेजी से विकासशील प्रदेश है. यहां निवेश करना नि:संदेह फायदे का सौदा है. उन्होंने निवेशकों को मध्यप्रदेश की बेजोड़ खूबियां बताते हुए कहा कि यदि आप भारत में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो एक बार मध्यप्रदेश अवश्य आइये, मध्यप्रदेश को भूल नहीं पाएंगे.''
भारत में एमपी टूरिज्म सबसे तेजी से बढ़ रहा- मोहन यादव
MP के सीएम ने आगे कहा, ''मध्यप्रदेश में खनिज, पर्यटन, बड़े उद्योग, फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री, तकनीकी विकास से जुड़े उद्योग स्थापित करने की अपार संभावनाएं हैं. भारत में एमपी टूरिज्म सबसे तेजी से बढ़ रहा है. यहां भरपूर भू-संपदा उपलब्ध है, जिसमें नई तकनीक का इस्तेमाल करने से विकास की अपार संभावनाएं हैं. मध्यप्रदेश, भारत के मध्य क्षेत्र में स्थित है, इसलिए हम लॉजिस्टिक सेक्टर में अग्रणी बनने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. अगर आप भारत के किसी और राज्य में भी उद्योग स्थापित करते हैं, तब भी आपको मध्यप्रदेश की आवश्यकता जरूर पड़ेगी.''
'सभी सेक्टर्स में तेजी से आगे बढ़ रहा मध्य प्रदेश'
उन्होंने ये भी कहा, ''मध्यप्रदेश आंतरिक सड़कों, नेशनल हाईवेज, रेल और हवाई मार्ग से देश-विदेश से जुड़ा है. मध्यप्रदेश सभी सेक्टर्स में तेजी से आगे बढ़ने वाला भारत का राज्य बना है. हम अपने देश की अर्थव्यवस्था को गति देने में भी अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं. यहां फूड प्रोसेसिंग, सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी, एग्री बेस्ड इंडस्ट्री और टेक्सटाइल सेक्टर में बड़ी संभावनाएं हैं. हम सभी सेक्टर्स में यहां आने वाले निवेशकों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देने की क्षमता रखते हैं.''
मुख्यमंत्री ने निवेशकों से किया आग्रह
मुख्यमंत्री ने निवेशकों से आग्रह किया कि सुरक्षित निवेश के लिए आप बेहिचक मध्यप्रदेश से जुड़िए. उन्होंने कहा, ''हमारी 18 प्रकार की हाईटेक औद्योगिक नीतियों का लाभ लें. मध्यप्रदेश निवेशकों को केपिटल रिटर्न देने में पीछे नहीं रहेगा. मध्यप्रदेश की विकासशीलता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी प्रभावित किया है. यहां निवेश करने पर भारत सरकार की ओर से भी देशी-विदेशी निवेशकों को कई तरह की रियायतें दी जा रही हैं. इस राज्य में मेडिकल कॉलेजे की संख्या भी तेजी से बढ़ाई जा रही है और नई मेडिकल डिवाईसेस के लिए देशी और विदेशी कंपनियां यहां निवेश कर रही हैं. अब मध्यप्रदेश में मेडिकल टूरिज्म को भी बढ़ावा मिल रहा है.''
कार्यक्रम में CM के अलावा कौन-कौन रहे मौजूद?
उन्होंने आगे कहा, ''स्पेन की शांतिप्रियता, सामुदायिक विकास, तकनीक के इस्तेमाल और फुटबॉल प्रेम ने भी यहां की अर्थव्यवस्था को बेहद मजबूत किया है. स्पेन आर्थिक व्यापार के मामले में भारत का छठा सबसे बड़ा साझेदार है. वर्तमान में स्पेन के साथ 9.32 बिलियन डॉलर का व्यापार हो रहा है. यहां के निवेशकों द्वारा मध्यप्रदेश में निवेश के लिए बढ़ाया गया हर एक कदम व्यापार-व्यवसाय के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.''
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सचिव और एमडी टूरिज्म डॉ. इलैया राजा टी., एमडी एमपीआइडीसी द्रमौली शुक्ला सहित फ्रेंड्स इन एमपी इन स्पेन के सदस्य और बड़ी संख्या में उद्योगपति/निवेशक उपस्थित थे.
'MP में वेलनेस और एडवेंचर टूरिज्म में निवेश के अवसर'
मध्यप्रदेश, इतिहास और विरासत की भूमि है. भारत में स्थित यूनेस्को की 62 विश्व धरोहर है जिसमें से 18 मध्यप्रदेश में है. संस्कृति और आध्यात्म की दृष्टि से मध्यप्रदेश अत्यंत समृद्ध है. प्रदेश में 2 ज्योतिर्लिंग के साथ विश्व की प्राचीनतम नदियों में से एक और प्रदेश में पूजनीय नदी माँ नर्मदा बहती है. आज के तनाव भरे जीवन में मां नर्मदा के किनारे स्थित सभी स्थल आपको अध्यात्म और सकारात्मक ऊर्जा से भर देते हैं. मध्यप्रदेश पर्यटन नीति 2025 की विशेषता बताते हुए प्रमुख सचिव शुक्ला ने कहा, ''पर्यटन क्षेत्र में निवेशकों के लिए प्रदेश में अपार संभावनाएं है. प्रदेश में हॉस्पिटैलिटी, वेलनेस टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म आदि विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के अवसर है.''
अपार संभावनाओं का भरोसेमंद स्थल MP- राघवेन्द्र सिंह
औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेन्द्र सिंह ने कहा, ''मध्य प्रदेश अपार संभावनाओं का भरोसेमंद निवेश स्थल है. प्रदेश का भौगोलिक विस्तार, संसाधनों की उपलब्धता, कुशल मानव संसाधन और स्थिर नेतृत्व इसे उद्योगों के लिए सबसे उपयुक्त गंतव्य बनाते हैं. स्पेन और भारत के बीच व्यापारिक संबंध लगातार सुदृढ़ हो रहे हैं. वर्ष 2024 में भारत से स्पेन को 5.93 बिलियन यूरो का निर्यात हुआ, जिसमें मध्यप्रदेश का योगदान 58.5 मिलियन यूरो का रहा. यह हमारी निर्यात क्षमता और वैश्विक बाजार की मांग के प्रति तत्परता को दर्शाता है. विशेष रूप से ऑर्गेनिक केमिकल्स, इलेक्ट्रिकल मशीनरी और वस्त्र जैसे क्षेत्र इसमें अग्रणी हैं.''
'शीर्ष नेतृत्व का निवेशकों से संवाद निवेश की प्रतिबद्धता का संकेत'
स्पेन में भारत के राजदूत दिनेश कुमार पटनायक ने कहा, ''भारत की संघीय संरचना में राज्य सरकारें स्वतंत्र रूप से अपनी आर्थिक नीतियाँ तय करती हैं और वैश्विक निवेश को आकर्षित करने में निर्णायक भूमिका निभाती हैं. मध्यप्रदेश केवल सांस्कृतिक और प्राकृतिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, उद्योग और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में भी तीव्र विकास कर रहा है.'' उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि राज्य का शीर्ष नेतृत्व स्वयं निवेशकों से संवाद कर रहा है, जो निवेश की सुरक्षा और प्रतिबद्ध सहयोग का संकेत है.
मध्यप्रदेश भारत का नया टेक हब- श्री दुबे
अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्री संजय दुबे ने कहा, ''मध्यप्रदेश भारत का नया टेक हब बनकर उभर रहा है. देश की तकनीकी प्रगति अब बड़े शहरों से नहीं बल्कि भोपाल और इंदौर जैसे टियर टू शहरों से निर्धारित हो रही है और इस बदलाव में राज्य की अग्रणी भूमिका है. राज्य रिन्युएबल एनर्जी क्षेत्र में प्रगति कर रहा है. यहां उद्योगों को 24x7 ग्रीन एनर्जी उपलब्ध कराने की क्षमता है, जो कि आईटी संबंधित उद्योगों की सबसे बड़ी आवश्यकता है. श्री दुबे ने कहा कि राज्य में टेक्नोलॉजी आधारित निवेश को बढ़ाने के लिये आईटी और संबंधित क्षेत्रों के लिये अलग-अलग नीतियां लागू की गई है.''
'म.प्र. निवेश के लिए बेहद आकर्षक जगह'
कार्यक्रम में स्पेन-इंडिया काउंसिल फाउंडेशन (FCEI) के अध्यक्ष जुआन इग्नासियो एन्त्रेकानालेस ने मध्यप्रदेश को निवेश के लिए अत्यंत आकर्षक गंतव्य बताया. उन्होंने कहा, ''यह फोरम भारत और स्पेन के बीच आर्थिक सहयोग को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण अवसर है और इसमें भाग लेकर वे स्वयं को सम्मानित अनुभव कर रहे हैं. जुआन ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व की सराहना की.
संबंधों को मिलेगी नई दिशा-डॉ. खाड़े
सचिव जनसम्पर्क डॉ. सुदाम खाड़े ने कहा, ''गौरव की बात है कि हम 'इनक्रेडिबल इंडिया के हृदय' मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दूरदर्शी नेतृत्व में राज्य ने व्यापार, पर्यटन, संस्कृति और खेल जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है.'' डॉ. खाड़े ने विश्वास व्यक्त किया कि यह दौरा भारत-स्पेन संबंधों को एक नई दिशा प्रदान करेगा और दीर्घकालिक साझेदारी को मजबूती देगा