बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला, जिससे राज्य का सियासी पारा गर्म हो गया है. नवादा में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने दोनों नेताओं पर बिहार की जनता को ठगने का आरोप लगाया. इस बीच जेडीयू के पूर्व विधायक कौशल यादव, पूर्णिमा यादव, पूर्व एमएलसी सलमान रागीव मुन्ना समेत कई नेताओं ने आरजेडी का दामन थामा.
नीतीश कुमार पर जमकर बरसे तेजस्वी
तेजस्वी ने नीतीश कुमार को थका हुआ नेता करार देते हुए कहा कि नीतीश कुमार अब बिहार की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में असमर्थ हैं. उनके शासन में भ्रष्टाचार और अफसर शाही चरम पर है. उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि मोदी केवल बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विकास के लिए फंड देने में उनकी सरकार पूरी तरह नाकाम रही है.
तेजस्वी ने बेरोजगारी, महंगाई और बिहार में बुनियादी सुविधाओं की कमी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नीतीश और मोदी की जोड़ी ने बिहार को सिर्फ जुमलों का शिकार बनाया है. जनता अब बदलाव चाहती है. उन्होंने नवादा की जनता से अपील की कि वे राजद को समर्थन दें ताकि बिहार में एक नई सरकार बनाई जा सके.
जेडीयू का नवादा में आधार खत्म- कौशल
जेडीयू के पूर्व विधायक कौशल यादव ने भी नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि जेडीयू का नवादा में आधार खत्म हो चुका है और जनता तेजस्वी के साथ है. वहीं, मगध क्षेत्र के मुस्लिम नेता सलमान रागीव मुन्ना ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार ने मुस्लिम समुदाय को हाशिए पर रखा है.
इस सभा में भारी भीड़ ने तेजस्वी के समर्थन में नारेबाजी की, जिससे साफ है कि बिहार में सियासी माहौल तेजी से बदल रहा है. बीजेपी और जदयू की ओर से अभी इस हमले पर कोई तीखी प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह बयान एनडीए गठबंधन में तनाव बढ़ा सकता है.