इंडिया गठबंधन ने बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी विपक्ष की तरफ से - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

इंडिया गठबंधन ने बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी विपक्ष की तरफ से

  




उपराष्ट्रपति पद के लिए इंडिया गठबंधन की तरफ से मंगलवार (19 अगस्त, 2025) को रिटायर्ड जज बी. सुदर्शन रेड्डी के नाम की घोषणा कर दी गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. इस दौरान उनके साथ शरद पवार और गठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद रहे.


सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और गोवा के लोकायुक्त रहे बी. सुदर्शन रेड्डी का जन्म 1946 में आंध्र प्रदेश में हुआ. वो एक किसान परिवार से आते हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई हैदराबाद में की और 1971 में उस्मानिया विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री प्राप्त की.

कौन हैं बी. सुदर्शन रेड्डी ?



बी. सुदर्शन रेड्डी को 27 दिसंबर, 1971 को हैदराबाद में आंध्र प्रदेश बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में नामांकित किया गया था. उन्होंने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में रिट और सिविल मामलों में वकालत की है. उन्होंने 1988-90 के दौरान हाई कोर्ट में सरकारी वकील के रूप में कार्य किया. 1990 के दौरान 6 महीने की अवधि के लिए केंद्र सरकार के अतिरिक्त स्थायी वकील के रूप में भी कार्य किया है.

बी. सुदर्शन रेड्डी ने उस्मानिया विश्वविद्यालय के कानूनी सलाहकार और स्थायी वकील के रूप में भी कार्य किया. उन्हें 2 मई, 1995 को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट का स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया. उसके बाद 5 दिसंबर 2005 को उन्हें गुवाहाटी उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया. इसके अलावा 12 जनवरी 2007 को उन्हें भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया, जहां से वो 8 जुलाई 2011 को सेवानिवृत्त हुए

Pages