बिहार चुनाव से पहले BJP के इस कद्दावर नेता ने दिया इस्तीफा बीजेपी के फायर ब्रांड नेता के रूप में रही है. - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

बिहार चुनाव से पहले BJP के इस कद्दावर नेता ने दिया इस्तीफा बीजेपी के फायर ब्रांड नेता के रूप में रही है.

 





बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता रहे शशि रंजन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बीते बुधवार (17 सितंबर, 2025) को उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी. पार्टी से लंबे समय से जुड़े शशि रंजन जहानाबाद के जिलाध्यक्ष रह चुके थे. वर्तमान में बिहार बीजेपी कार्यसमिति के सदस्य थे. अब वरिष्ठ नेता शशि रंजन ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.


शशि रंजन ने कहा कि वे बीजेपी के लिए 28 वर्षों से काम कर रहे थे. सबसे कम उम्र के युवा जिलाध्यक्ष बनने का उन्हें गौरव प्राप्त हुआ था लेकिन आज बीजेपी के कुछ नेताओं के द्वारा उन्हें मान-सम्मान नहीं दिया जा रहा था. उन्होंने कहा कि आगे का फैसला अपने समर्थकों के साथ बैठक कर लेंगे.
त्याग पत्र में क्या लिखा?

शशि रंजन ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को त्याग पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा है, "आदरणीय अध्यक्ष जी नमस्कार, मैं शशि रंजन जहानाबाद भारतीय जनता पार्टी का पूर्व जिलाध्यक्ष पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देता हूं. भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी से इस्तीफा दे रहा हूं. साथ ही साथ सक्रिय सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. 28 वर्षों तक मैंने संगठन के लिए काम किया और जो संगठन ने हमें सम्मान दिया है इसके लिए आभारी हैं. आपका शशि रंजन, पूर्व जिलाध्यक्ष जहानाबाद, पूर्व लोकसभा प्रभारी महाराजगंज, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, बिहार बीजेपी."
बीजेपी के वरिष्ठ नेता शशि रंजन के बारे में जानिए

बता दें कि शशि रंजन की पहचान जहानाबाद एवं अरवल जिले में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता के रूप में रही है. वे 1995 से 97 तक एबीवीपी से कुर्था नगर मंत्री रहे. 1998 में युवा बीजेपी के जिला मंत्री (जहानाबाद) रहे. 2000 में युवा बीजेपी के जिला महामंत्री बने. इसके बाद 2003 में युवा बीजेपी के जिलाध्यक्ष (जहानाबाद) बने. 2006 में जिला महामंत्री बनाए गए. इसी तरह अलग-अलग समय पर अलग-अलग जिम्मेदारी मिलती रही. 2023 में महाराजगंज लोकसभा के प्रभारी भी बनाए गए थे. वर्तमान में बिहार बीजेपी कार्यसमिति के सदस्य थे. कभी सुशील मोदी के विश्वास पात्र रहे शशि रंजन हाल के दिनों में पार्टी में अपनी उपेक्षा से नाराज चल रहे थे

Pages