
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शहर और उनकी विधानसभा क्षेत्र में एक छात्र की हत्या कर दी गई. छात्र सेंट्रल स्कूल की कक्षा 11वीं में पढ़ता था. वारदात के कारण और आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पवासा थाना पुलिस हत्या के मामले में पड़ताल कर रही है.
एडिशनल एसपी (ASP) नितेश भार्गव ने बताया कि पवासा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिया के पास एक छात्रा के शव पड़े होने की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. मृतक की पहचान नैतिक पाल निवासी राज एन्क्लेव के रूप में हुई. वह सेंट्रल स्कूल की कक्षा 11वीं का छात्र था. उसके गले में रस्सी बंधी हुई थी जबकि मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था.
अंधे कत्ल को सुलझाने की कर रही है कोशिश
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के मुताबिक प्रथम दृश्य मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. इस मामले में परिवार वालों के बयान लेकर जांच की जा रही है. बताया जाता है कि सुबह 9:00 बजे नैतिक पाल घटनास्थल के आसपास देखा गया था. इसके बाद उसे किसी ने नहीं देखा. संभवत: शुक्रवार (7 फरवरी) दोपहर सुबह 9:00 बजे के बाद यह घटना घटित हुई है. पुलिस अंधे कत्ल को सुलझाने की कोशिश कर रही है.
मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में हुई वारदात
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के विधानसभा क्षेत्र में वारदात हुई है. पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पर्दाफाश करने की कोशिश कर रही है. दूसरी तरफ पीड़ित परिवार से भी जानकारी हासिल की जा रही है. घटनास्थल के पास छात्र का बैग भी मिला है. इसके अलावा वह स्कूटर भी बरामद किया गया है. जिससे वह स्कूल जाने के लिए निकला था.