29 मार्च यानी पांचवें शनिवार को आज बैंक खुला है या बंद? जानें क्या है RBI नियम - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

29 मार्च यानी पांचवें शनिवार को आज बैंक खुला है या बंद? जानें क्या है RBI नियम

 





बैंक में शनिवार की छुट्टियों को लेकर अधिकतर लोगों में मन में हमेशा एक संशय बना रहता है. वो भी तब जब किसी महीने में पांच शनिवार आते हों. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियम के मुताबिक हर दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों की छुट्टियां रहती है. लेकिन जब बात पांचवें शनिवार की हो तो फिर क्या है आरबीआई के नियम?


आरबीआई के नियम के अनुसार, अगर किसी महीने में पांच शनिवार आता है तो सिर्फ दूसरे और चौथे शनिवार को ही बैंकों की छुट्टी रहेगी और पांचवें शनिवार को बैंकों में कामकाज का दिन रहेगा. इसलिए अगर आज यानी 29 मार्च को बैंक में किसी तरह का कोई काम है तो बेहिचक अपने ब्रांच पहुंचकर आप अपना काम निपटा सकते हैं.

हालांकि, अगले महीने यानी अप्रैल के महीने में बैंक की कई छुट्टियां रहने वाली है, ऐसे में जरूर बैंक कामकाज के लिए राज्य बैंक की लिस्ट देख लें. ताकि बैंक जाने पर आपको वापस न आने पड़े और आपका समय बच पाए.

आजकल जब ऑनलाइन अधिकतर काम हो रहा है, ऐसे में जरूर बैंक बंद होने का उतना असर लोगों पर नहीं पड़ रहा है, क्योंकि डिजिटल सर्विस चलने की वजह से ऑनलाइन बैंकिंग, यूपीआई, एटीएम और मोबाइल बैंकिंग सिस्टम चालू रहता है.

फिर भी मैन्युअल काम जैसे पैसे जमा करने या फिर चेक क्लियरेंस के लिए अगर ब्रांच जाना पड़े तो जरूर बैंक की छुट्टियों के बारे में आपको पहले से जानकारी होना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं होगा तो फिर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Pages