उद्धव ठाकरे ने क्यों कहा- 'BJP मुसलमानों को जहर देना चाहती है.. - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

उद्धव ठाकरे ने क्यों कहा- 'BJP मुसलमानों को जहर देना चाहती है..

 




शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को ये स्पष्ट करना चाहिए कि वह मुसलमानों को जहर देना चाहती है या भोजन. उन्होंने ये बयान राज्य विधानसभा के बजट सत्र के खत्म होने के एक दिन बाद दिया. ठाकरे ने भाजपा के 'सौगात-ए-मोदी' कार्यक्रम को लेकर आलोचना की और इसे बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए 'सौगात-ए-सत्ता' करार दिया.


ठाकरे ने भाजपा पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब लोकसभा चुनावों में शिवसेना (यूबीटी) को मुस्लिम मतदाताओं का समर्थन मिला था तब भाजपा ने उन पर हिंदुत्व से भटकने का आरोप लगाया था. उन्होंने 'सत्ता जिहाद' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया, लेकिन अब वही भाजपा मुस्लिम समुदाय को लुभाने के प्रयास कर रही है. ठाकरे ने सवाल किया कि क्या 'सौगात-ए-मोदी' कार्यक्रम बिहार चुनाव तक ही सीमित रहेगा या इसका कोई स्थायी प्रभाव होगा.

भाजपा ने ठाकरे की आलोचना का दिया जवाब

भाजपा ने ठाकरे की आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि ये पहल समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए की गई है. महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान के दौरान सभी देशवासियों को ईद की बधाई दी और इसी के तहत ये कार्यक्रम शुरू किया गया. इसमें अल्पसंख्यक समुदाय को सेवई, खजूर, सूखे मेवे और कपड़े बांटे जा रहे हैं.

भाजपा ने इस्लाम के खिलाफ नफरत फैलाई – उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने वर्षों तक इस्लाम के खिलाफ नफरत फैलाई और अब वही मुस्लिम समुदाय के वोट मांग रही है. उन्होंने चुनौती दी कि भाजपा के हिंदुत्व समर्थकों को मुस्लिम घरों में जाकर ये 'सौगात-ए-मोदी' किट बांटनी चाहिए.

महाराष्ट्र सरकार पर पक्षपात का आरोप

ठाकरे ने भाजपा सरकार की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को 'गद्दार' शब्द के इस्तेमाल पर तलब किया, लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज के अपमान के मामले में अभिनेता राहुल सोलापूरकर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि कुणाल कामरा को दो बार समन भेजा गया है तो सोलापूरकर के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

पुणे पोर्श हादसे को लेकर भाजपा पर तंज

ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ये सरकार अस्थिर है और इसमें स्पष्टता का अभाव है. उन्होंने नागपुर हिंसा और अन्य मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार इन मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए है. ठाकरे ने भाजपा नेता प्रशांत कोरटकर के कथित बयान पर भी कटाक्ष किया और इसे पुणे पोर्श हादसे के मामले से जोड़ते हुए तंज कसा. ठाकरे ने बदलापुर स्कूल में यौन उत्पीड़न मामले का भी जिक्र किया और पूछा कि वहां के फरार निदेशकों का क्या हुआ. उन्होंने सरकार पर इस मुद्दे को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया और निष्पक्ष जांच की मांग की.

Pages