वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. मीडिया के एक सवाल के जवाब में ओवैसी ने कहा, 'अमित शाह से हमें कुछ सीखना नहीं है. हमारे में तो इतनी हिम्मत ही नहीं है. हिम्मत भारत की 133 करोड़ जनता में थी और रहेगी'.
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि आप एक असवैंधानिक कानून बनाने जा रहे है, जो संविधान के आर्टिकल- 14 आर्टिकल-25, 26 और आर्टिकल 29 का उल्लंघन है. उन्होंने आगे कहा, 'लोकसभा में बीजेपी के पास बहुमत नहीं है अगर ये बिल पास हो जाता है तो इस देश के मुसलमान चंद्र बाबू नायडू, चिराग पासवान और जयंत चौधरी जो खुद को सेक्युलर कहते हैं उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे, क्योंकि इनके समर्थन के बिना ये बिल पास नहीं हो सकता'.
'ये लोग वक्फ का कुछ फायदा नहीं करेंगे '
ओवैसी ने कहा, 'कश्मीर से लेकर भारत के हर राज्य के मुसलमानों ने इसका विरोध किया है तो ये पार्टियां इस तरह इसका समर्थन कैसे कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस मुसलमानों की मस्जिदों, दरगाहों और वक्फ प्रॉपर्टी पर हमले कर रहे हैं और वो वक्फ का भी कुछ फायदा नहीं करेंगे.
'क्या रिजिजू काशी विश्वनाथ में मेंबर बन सकते हैं'
AIMIM सांसद ने कहा, 'भारत में हिंदू धर्म के जितने बोर्ड है सिखों के जितने बोर्ड है और ईसाइयों के जितने बोर्ड हैं, उनमें उसी धर्म के लोग मेंबर बन सकते हैं किसी और धर्म के नहीं. ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या किरेन इन बोर्ड के मेंबर बन सकते हैं नहीं वो सिर्फ बोधगया में मेंबर बन सकते हैं. साथ ही पूछा कि क्या वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर बोर्ड में किरेन रिजिज को मेंबर बनाया जा सकता है ?
'कलेक्टर के जरिए वक्फ प्रॉपर्टी छीनना चाहते हैं'
ओवैसी ने कहा कि अमित शाह सच्चर कमेटी के हवाले से दिल्ली की 123 प्रॉपर्टी का हवाला देते हैं, जबकि सच्चर कमेटी ने ही कहा है कि ये वक्फ की प्रॉपर्टी है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि वक्फ संशोधन बिल में कलेक्टर को इतनी पावर क्यों दी जा रही है, क्या आप कलेक्टर के जरिए वक्फ प्रॉपर्टी को छीनना चाहते हैं. आगे कहा कि कौन सा ऐसा कलेक्टर होगा जो सरकार के खिलाफ जाएगा और खासकर बीजेपी सरकार के खिलाफ जानें की हिम्मत किसमें है.