संसद में राहुल गांधी जब जवाब देना चाह रहे थे, तभी सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई, संजय राउत का बड़ा बयान - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

संसद में राहुल गांधी जब जवाब देना चाह रहे थे, तभी सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई, संजय राउत का बड़ा बयान

 




लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ऐसे आरोप लगाए हैं कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जाता. इस पर कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना-यूबीटी की प्रतिक्रिया आई है. पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं, अगर वे कहते हैं कि हमें बोलने नहीं दिया जाता है और हमारी आवाज को दबाया जाता है, इसे गंभीरता से लेना चाहिए.''


संजय राउत ने कहा, '' स्पीकर सत्ता पार्टी के प्रवक्ता के रूप में बोलते हैं. राहुल गांधी की बात से हम सहमत हैं. ऐसे नेता को स्पीकर बोलने नहीं देता है तो यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है. राज्यसभा में भी मल्लिकार्जुन खड़गे यही बोल रहे हैं, लोकसभा में भी यही चल रहा है, तो आप संसद क्यों चला रहे हो. हर सांसद का यही आक्रोश कि हमें बोलने नहीं दिया जाता है, विपक्ष का मतलब है लोकतंत्र की आवाज, वही आवाज दबाओगे, तो एक दिन फिर संसद में आप ताला लग दोगे.''

राहुल गांधी ने सदन से बाहर आकर कही थी ये बात

राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा से बाहर निकलकर कहा था कि वह जब भी सदन में कुछ बोलने के लिए खड़े होते हैं, उन्हें बोलने नहीं दिया जाता. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सदन के नियमों का पालन करने की नसीहत दी थी. राहुल गांधी इस पर कुछ कहना चाह रहे थे, लेकिन इस बीच सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई और वह कुछ बोल नहीं पाए.

ओम बिरला ने राहुल गांधी से कहा था कि वह सदन के आचरण और मर्यादा का पालन करें. आप सभी से अपेक्षा की जाती है कि आप सदन की मर्यादा और शालीनता के उच्च मानदंडों को बनाए रखेंगे. मेरी नेता प्रतिपक्ष से यही अपेक्षा है कि वह लोकसभा की प्रक्रिया 349 के तहत ही व्यवहार करें.

Pages