कॉलेज फीस जमा करने के लिए पैसे नहीं', अनाथ बच्ची की फरियाद पर DM ने काटा 15 हजार का चेक - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

कॉलेज फीस जमा करने के लिए पैसे नहीं', अनाथ बच्ची की फरियाद पर DM ने काटा 15 हजार का चेक

 



सिंगरौली डीएम चन्द्र शेखर शुक्ला की दरियादिली ने लोगों का दिल जीत लिया है. अनाथ बच्ची को उन्होंने कॉलेज की फीस भरने के लिए 15 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया. जनसुनवाई में कॉलेज की छात्रा डीएम से मदद की आस में पहुंची थी. उसने बताया कि माता-पिता जीवित नहीं हैं. कॉलेज की फीस भरने में दिक्कत आ रही है. छात्रा ने आर्थिक सहायता की गुहार लगाई. डीएम चन्द्र शेखर शुक्ला मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे थे.


जनसुनवाई में कन्या महाविद्यालय बैढ़न की छात्रा भी पहुंची थी. बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा ने कहा, "साहब मैं पढ़ना चाहती हूं. मेरे पास कॉलेज की फीस भरने के लिए पैसे नहीं है. माता पिता भी इस दुनिया में नहीं है. पढ़ाई जारी रखने के लिए मुझे आर्थिक सहायता की दरकार है." छात्रा की आपबीती सुनकर डीएम भावुक हो गए. उन्होंने छात्रा को कुर्सी पर बिठाकर बातचीत भी की. डीएम के सौम्य व्यवहार से जनसुनवाई में मौजूद लोग हैरान रह गए.

डीएम ने दिखाई दरियादिली

छात्रा को डीएम ने सहायता की राशि के तौर पर 15 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. उन्होंने कहा कि 15 हजार राशि से एडमिशन, परीक्षा शुल्क और पाठ्य पुस्तक की आवश्यकता पूरी हो जाएगी. आगे भी पढ़ाई के लिए पैसे की कमी होने पर अवगत कराना. आर्थिक सहायता की राशि पाकर छात्रा तारा का चेहरा खिल उठा. उसने डीएम का आभार प्रकट किया.

छात्रा को चेक प्रदान किया

दर्द बयां करते हुए तारा ने कहा, "मैं पढ़ लिख कर ऊंचा मुकाम हासिल करना चाहती हूं. मेरे माता- पिता का देहांत हो चुका है. पैसे के अभाव में मेरा सपना भी अधूरा रह जायेगा. कॉलेज की फीस जमा करने के लिए पास पैसे नहीं हैं. इसलिए मैं डीएम से गुहार लगाने आई हूं. डीएम ने मेरी गुहार सुन ली. उन्होंने मुझे पास की कुर्सी पर बिठाकर 15 हजार रुपये का चेक भी प्रदान किया."

Pages