IPS इल्मा अफरोज ने संभाला SP लाहौल स्पीति का कार्यभार, नाम हुआ ये खास रिकॉर्ड - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

IPS इल्मा अफरोज ने संभाला SP लाहौल स्पीति का कार्यभार, नाम हुआ ये खास रिकॉर्ड

 

 

चर्चित आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज ने पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पीति का कार्यभार संभाला लिया है. वह कबायली जिला लाहौल स्पीति की पहली महिला एसपी होंगी. बीते 10 मार्च को इल्मा अफरोज का तबादला लाहौल स्पीति में किया गया था. इसके साथ ही उनके साथ एक खास रिकॉर्ड जुड़ गया है. इल्मा लाहौल स्पीति की पहली महिला आईपीएस बनीं हैं.


इल्मा अफरोज ने एसपी लाहौल का कार्यभार संभालने के बाद एसपी कुल्लू गोकुल चंद कार्तिकेन एसपी लाहौल स्पीति के अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त कर दिया है. इल्मा कांग्रेस के विधायक राम कुमार चौधरी से टकराव बढ़ने के बाद चर्चा में आईं थी. वहीं अब इल्मा के बार फिर चर्चाओं में हैं. उन्होंने लाहौल स्पीति में अपना काम संभाल लिया है.

लंबी छुट्टी पर चली गईं थी इल्मा अफरोज
दरअसल, बीते साल 6 नवंबर को शिमला में मुख्यमंत्री के साथ डीसी-एसपी की मीटिंग से लौटने के बाद इल्मा लंबी छुट्टी पर चली गईं थी. इसके बाद सरकार ने बद्दी के एसपी का अतिरिक्त कार्यभार विनोद कुमार को सौंपा था. इस बीच सुच्चा सिंह नाम के व्यक्ति ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इल्मा को एसपी बद्दी लगाने का आग्रह किया था. लेकिन राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया कि इल्मा ने खुद ही बद्दी से तबादला मांगा है. इसके बाद हाईकोर्ट ने इल्मा की ट्रांसफर से स्टे हटा दिया.

पुलिस हेडक्वार्टर में दी थी ज्वॉइनिंग
हाईकोर्ट के आदेशों की वजह से सरकार इल्मा को ट्रांसफर नहीं कर पा रही थी. मगर जब इल्मा लगभग 40 दिन बाद ड्यूटी पर लौटीं तो उन्होंने बद्दी के बजाय पुलिस मुख्यालय में ज्वॉइनिंग दी. तब से इल्मा पुलिस मुख्यालय में ही तैनात थी. अब आईपीएस इल्मा अफरोज कबायली जिला लाहौल स्पीति के एसपी रूप में सेवाएं देंगी.

Pages