अखिलेश यादव ने दावा किया कि बीजेपी नीतीश कुमार के नाम और चेहरे का इस्तेमाल कर रही है, - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

अखिलेश यादव ने दावा किया कि बीजेपी नीतीश कुमार के नाम और चेहरे का इस्तेमाल कर रही है,

 




बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव है. इसे लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने हिसाब से तैयारियों में जुट गईं हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी आरजेडी को पूरा समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के जरिए किए गए "घोटालों" को पूरे बिहार में उजागर किया जाएगा.


'लालू यादव और तेजस्वी को पूरा समर्थन'




उन्होंने कहा, "हम बिहार चुनाव में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी को पूरा समर्थन करेंगे. उत्तर प्रदेश में भाजपा के किए गए घोटालों को बिहार में उजागर किया जाएगा और लोगों को सच्चाई बताई जाएगी. जदयू के साथ गठबंधन को लेकर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनावी लाभ के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम और चेहरे का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाने का उसका कोई इरादा नहीं है"

अखिलेश यादव ने ये भी दावा किया कि "बीजेपी नीतीश कुमार के नाम और चेहरे का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन वे उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे. हम एक बार उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना चाहते थे, लेकिन अब देखिए- वे मुख्यमंत्री पद से रिटायर हो जाएंगे. बीजेपी उन्हें रिटायर होने के लिए मजबूर करेगी.

अखिलेश ने बीजेपी पर भी साधा निशना

उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी और उसके वैचारिक रुख पर कटाक्ष करते हुए कहा, "मैं केवल एक ही बात जानता हूं- सत्य का मार्ग ही धर्म का मार्ग है, वही सच्चा सनातन मार्ग है, जो लोग अन्याय करते हैं, भेदभाव करते हैं और बच्चों का राजनीति के लिए इस्तेमाल करते हैं, वे खुद को सनातनी नहीं कह सकते


Pages