मध्य प्रदेश के रीवा में एक महिला थानेदार का थाने के अंदर रील बनाने का वीडियो वायरल हुआ है. - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

मध्य प्रदेश के रीवा में एक महिला थानेदार का थाने के अंदर रील बनाने का वीडियो वायरल हुआ है.

 





मध्य प्रदेश के रीवा से है जहां एक महिला थानेदार का थाने के अंदर रील बनाने का वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है. हालांकि इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

आईजी ने जारी की चेतावनी





सोशल मीडिया पर रील वायरल होने के बाद पुलिस की व्यवस्था पर सवाल उठने लगा. मामले में आईजी ने निर्देश जारी कर चेतावनी दी है कि पुलिस की वर्दी, गाड़ी या कोई भी सरकारी वस्तु का या जगह का उपयोग कर अगर रील या वीडियो बनाई तो निलंबित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

कौन से गाने पर बनाई रील

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो रीवा जिले के सगरा थाने में पदस्थ थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा का है, जो सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहती हैं. थाना प्रभारी ने थाने के अंदर अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित फिल्म स्टार आरजू मूवी के रोमांटिक गाने ''तेरे दिल में हम आ गए..झूठा'' पर वीडियो बनाया है. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है और लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

हालांकि इसके पहले भी एक महिला आरक्षक ने भोजपुरी गानों पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. हालांकि एक बार फिर महिला थानेदार का रील वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. अब देखना होगा की पुलिस के आला अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं.

आईजी रीवा रेंज गौरव राजपूत ने कहा- मैंने डीआईजी को पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं जिसमें यह उल्लेख हो कि कोई भी पुलिसकर्मी यदि सोशल मीडिया पर ड्यूटी के दौरान रील या कोई और पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.

Pages