बजरंग पूनिया के पिता के निधन पर पीएम मोदी ने लिखी चिट्ठी - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

बजरंग पूनिया के पिता के निधन पर पीएम मोदी ने लिखी चिट्ठी

 







ओलंपिक पदक विजेता और अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग पूनिया के पिता के निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने बजरंग पूनिया को पत्र लिखकर कहा, ''आपके पिता बलवान सिंह पूनिया के निधन के बारे में जानकर गहरा दुःख हुआ. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं.''


बजरंग ने कहा, ''एक शुभचिंतक और मार्गदर्शक के रूप में पिता से मिलने वाला सहयोग जीवन की सबसे मूल्यवान निधि होती है. आपकी विभिन्न उपलब्धियों में उनका बड़ा योगदान रहा. उनके निधन से आपके व परिजनों के जीवन में आए खालीपन की पीड़ा को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता.''

पीएम ने पत्र में कहा, ''बलवान सिंह पूनिया परिवार के लिए एक आधार और प्रेरणास्रोत थे. आज वह सशरीर इस संसार में नहीं हैं, लेकिन उनसे मिली शिक्षाएं एवं संस्कार परिवार का मार्गदर्शन करते रहेंगे. ईश्वर शोक संतप्त परिजनों और शुभचिंतकों को यह दुःख सहन करने का धैर्य और साहस प्रदान करें. ॐ शांति.''
हृदय से धन्यवाद- बजरंग पूनिया

पीएम मोदी के पत्र को पूनिया ने खुद शेयर किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से धन्यवाद, जिन्होंने इस कठिन समय में संवेदनाएं व्यक्त कीं.''
राहुल गांधी ने जताया दुख

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पूनिया को चिट्ठी लिखी. बजरंग पूनिया ने इस चिट्ठी को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ''मेरे पिताजी बलवान सिंह पूनिया का जाना मेरे जीवन की अपूरणीय क्षति है. इस कठिन समय में माननीय राहुल गांधी द्वारा भेजा गया यह संवेदना पत्र हमारे लिए हिम्मत और संबल का कारण बना. मैं उनके आत्मीय शब्दों और सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ.''

11 सितंबर को बजरंग पूनिया के पिता का निधन हो गया था. तब उन्होंने कहा था, ''बापूजी हमारे साथ नहीं रहे. उन्होंने बड़ी मेहनत से हम लोगों को यहां तक पहुंचाया था. वे हमारे पूरे परिवार की रीढ़ थे. समझ नहीं आ रहा कि उनके बिना आगे जीवन कैसा होगा

Pages