अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, जानें क्या कहा? - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, जानें क्या कहा?

 




आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाइयां दी हैं. एक्स पोस्ट के जरिए अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को हैप्पी बर्थडे विश किया. उन्होंने लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं."


आतिशी ने भी किया पीएम मोदी को विश
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आप नेता आतिशी ने भी सोशल मीडिया पोस्ट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं. उन्होंने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना के साथ उन्हें मुबारकबाद दी.

शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?


केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखा, "भारत की करोड़ों-करोड़ जनता के हृदय के हार, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! आज मैं एकता यात्रा के दौरान मोदी जी से जुड़ा एक संस्मरण साझा करना चाहता हूं. इसी समय मैं पहली बार उनसे मिला और निकट से उनके व्यक्तित्व को देखा. वे दीर्घायु हों और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के महायज्ञ में जुटे रहें; यही कामना है."

अमित शाह ने की पीएम मोदी की तारीफ
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, "त्याग और समर्पण के प्रतीक, करोड़ों देशवासियों की प्रेरणा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. सामाजिक जीवन में पाँच दशक से अधिक समय से देशवासियों के कल्याण हेतु बिना रुके, बिना थके अनवरत कार्य करने वाले मोदी हर एक देशवासी के लिए ‘राष्ट्र प्रथम’ की जीवंत प्रेरणा हैं. संघ से संगठन और सरकार तक, मोदी की जीवन यात्रा बताती है कि जब निश्चय हिमालय के समान अडिग और दृष्टि समुद्र के समान विशाल हो, तो कितने व्यापक परिवर्तन संभव हैं

Pages